Ex:-112 Oxford basic english translation ex:-112,113,114,115,116,117,118,119,
रोजाना बोले जानेवाले वाक्य ????
Exercise:-112
मैं खा चुका हूं ।
I have eaten.
मैं पढ़ चुका हूं ।
I have read.
हम लोग खा चुके हैं।
We have eaten.
हम लोग सो चुके हैं ।
We have slept.
तुम खेल चुके हो ।
You have played.
आपने खा लिया है ।
You have eaten.
आप लोग ने काम किया है ।
You have eaten.
वह आ चुकी है ।
He has come.
वह खेल चुका है ।
He has played.
राम जा चुका है ।
Ram has gone.
वे लोग खा चुके हैं ।
They have eaten.
गायें खा चुकी हैं ।
The cows have eaten.
राम और मदन आ गए हैं ।
Ram and Madan have come.
वह गया है ।
He has gone.
वह स्कूल गया है।
He has gone to school.
उसने पीटा है।
He has beaten.
उसने शाम को पीटा है।
He has beaten Shyam.
Daily Use English Sentences
Exercise:-113
मैंने देखा है ।
I have seen.
मैंने नहीं देखा है।
I have not seen.
क्या मैंने देखा है?
Have I seen?
हम लोगों ने काम किया है।
We have worked.
हम लोगों ने काम नहीं किया है।
We have not worked.
क्या हम लोगों ने काम किया है ?
Have we worked?
तुम पढ़ चुके हो ।
You have read .
तुम नहीं पढ़ चुके हो।
You have not read.
क्या तुम पढ़ चुके हो?
Have you read?
वह जा चुका है।
He has gone.
वह नहीं जा चुका है।
He has not gone.
क्या वह जा चुका है ?
Has he gone?
राम सो चुका है ।
Ram has slept.
राम नहीं सो चुका है।
Ram has not slept.
क्या राम सो चुका है?
Has Ram slept ?
उन लोगों ने मदद की है।
They have helped.
उन लोगों ने मदद नहीं की है।
They have not helped.
क्या उन लोगों ने मदद की है ?
Have they helped?
लड़के आ गए हैं?
The boys have come.
लड़के नहीं आए हैं ।
The boys have not come.
क्या लड़के आए हैं?
Have the boys come?
Oxford Current English Translation
Exercise:-115
मैं पढ़ता रहा हूं ।
I have been reading.
मैं खेलता रहा हूं।
I have been playing.
हम लोग दौड़ते रहे हैं।
We have been playing.
हम लोग काम करते रहे हैं।
We have been playing.
तुम खाते रहे हो।
You have been eating.
आप पढ़ते रहे हैं ।
You have been studying.
आप लोग कोशिश करते रहे हैं ।
You have been trying.
तुम लोग इंतजार करते रहे हो ।
You have been waiting.
आप सोते रहे हैं ।
You have been sleeping.
वह रोती रही है ।
He has been weeping.
वह पढ़ता रहा है ।
He has been reading.
राम खेलता रहा है ।
Ram has been playing.
वे लोग दौड़ते रहे हैं ।
They have been running.
लड़के खेलते हैं।
The boys have been playing.
गाय चरती रही है ।
The cow have been grazing.
गायें चरती रही हैं ।
Cows have been grazing.
वे लोग इंतजार करते रहे हैं।
They have been waiting.
मेरा भाई रोता रहा है।
My brother have been weeping.
Oxford Junior English Translation
Exercise:-116
मैं सोता रहा हूं ।
I have been sleeping.
मैं नहीं सोता रहा हूं ।
I have not been sleeping.
क्या मैं सोता रहा हूं ?
Have I been sleeping?
हम लोग खेलते रहे हैं।
We have been playing.
हम लोग नहीं खेलते रहे हैं।
We have not been playing.
क्या हम लोग खेलते रहे हैं ?
Have we been playing?
तुम पढ़ते रहे हो ।
You have been studying.
तुम नहीं पढ़ते रहे हो ।
You have not been studying.
क्या तुम पढ़ते रहे हो ?
Have you been studying?
आप कोशिश करते रहे हैं ।
You have been trying.
आप कोशिश नहीं करते रहे हैं ।
You have not been trying.
क्या आप कोशिश करते रहे हैं ?
Have you been trying?
वह गाती रही है।
She has been singing.
वह नहीं गाती रही है ।
He has not been singing.
क्या वह गाती रही है ?
Has he been singing?
क्या वे लोग इंतजार करते रहे हैं?
Have they been waiting?
अंग्रेजी सिखने का आसान तरीका
Exercise:-118
मैं गया ।
I went.
मैं स्कूल गया ।
I went to school.
मैंने देखा।
I saw.
मैंने काम किया ।
I worked.
हम लोगों ने खाया।
We ate .
हम लोग वहां गए ।
We went there.
तुम आए ।
You came.
तुम गए।
You went .
तुम स्कूल गए ।
You went to school.
तुमने लिखा ।
You wrote .
तुमने एक पत्र लिखा ।
You wrote a letter.
सीता आई ।
Sita came.
वह गई।
She went.
लड़की गए ।
The girl went.
वे लोग आए ।
They came.
उन लोगों ने देखा ।
They saw.
मैंने उसकी मदद की ।
I helped him.
मैंने एक पत्र लिखा।
I wrote a letter.
तुम पटना गए।
You went to Patna.
वह स्कूल गया।
He went to school.
वे लोग दिल्ली गए।
They went to Delhi.
सीता ने गाना गाया।
Sita sang a song.
शिक्षक ने पढ़ाया ।
The teacher taught.
शिक्षक ने मुझे पढ़ाया।
The teacher taught me.
मैंने उसे देखा।
I saw him.
Exercise:-119
मैंने नहीं देखा ।
I did not see.
हम लोग नहीं गए।
We did go.
तुमने काम नहीं किया ।
You did not work.
आपने कोशिश नहीं की।
You did not try.
उसने नहीं खाया।
He did not eat.
राम ने नहीं खेला ।
Ram did not play.
वह नहीं आया।
He did not come.
वह नहीं सोई ।
He did not sleep.
उन लोगों ने मदद नहीं की।
They did not help.
लड़के नहीं गए।
The boys did not go.
आप लोगों ने इंतजार नहीं किया।
You did not wait.
क्या वह आया ?
Did he come ?
क्या तुम हंसे?
Did you laugh?
क्या सीता गई?
Did Sita go?
क्या वे लोग गए थे?
Did they go?
क्या वह नाची ?
Did she dance?
क्या आपने खेला?
Did you play?
क्या मैंने खाया?
Did I eat ?
क्या राम ने काम किया ?
Did Ram work?
क्या आपने कोशिश की थी?
Did you try?
क्या हम लोगों ने पढ़ा ?
Did we study?
क्या उसने देखा ?
Did he see?
क्या वह स्कूल गया था?
Did he go to school?
YouTube Channel Link:- AMS SPOKEN GURU
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो , तो इसे अपने दोस्तों के साथ whatsapp , facebook आदि पर शेयर जरुर करियेगा I ThankYou-- JaykantSingh
Post a Comment