क्या तुम कोई और हो?
Are you someone else?
मैं किसी का भी दोस्त नहीं हूँ।
I am not anybody's friend.
तुम्हारे कितने भाई हैं?
How many brothers do you have ?
उसके सोचने का तरीका मुझसे थोड़ा अलग है
His way of thinking is a bit different than
that of mine.
राम सबसे बुरा इंसान है।
Ram is the worst person.
वे लोग ऐसे क्यों हैं ?
Why are they people like this / so?
हमारी वजह से उसके पास आज कुछ भी नहीं है।
He has nothing today because of us.
क्या तुम सबसे बड़े भाई हो?
Are you the eldest brother ?
मेरी हथेली पर कुछ था , क्या था वो?
There was something in my palm,what was that?
वह किसके साथ वहां गया और क्यों?
With whom did he go there and why?
क्या पैसे नहीं थे उसके पास?
Did he not have money?
जहाँ कहीं भी तुम हो, खुश रहो।
Wherever you are , be happy.
जिंदगी कोई मजाक है क्या?
Is life a joke?
मेरे पास सबसे कम पानी है।
I have the least water.
कोई मिस्टर राम बाहर खड़े हैं ।
A Mr Ram is standing outside.
कोई राहुल क्लास में बैठा हुआ है।
A Rahul is sitting in the class room.
जिस किसी के भी साथ वो है, भगवान उसे आशीर्वाद दें!
With whomver he is ,may God bless him!
उसके कपड़े फटे हुए थे शायद।
Perhaps his clothes were torn.
क्या तुम्हारे पास कुछ है?
Do you have something?
रानी उनकी सबसे छोटी बेटी है
Rani is their youngest daughter.
जानवर प्यार के भूखे होते हैं
Animals are hungry for love/
Animals need love.
मेरे चलने का तरीका कैसा है?
How is the way of my walking?
किस बच्चे के पास मेरा बहन है?
Which children have my pen?
वहाँ कितने बच्चे बैठे हैं?
How many students are sitting there?
जो कोई भी यहाँ है, मेरा दोस्त है।
Whoever is here, is my friend.
जो कोई भी वहाँ है मेरा दुश्मन है।
Whoever is there ,is my enemy.
मेरे बगल में सिर्फ दो बच्चे थे।
There were only two children beside me.
उसके खाने का तरीका ठीक नहीं है
His way of eating is not good.
नाश्ते में आज क्या है ?
What is there in breakfast today?
मेरे दिल में क्या है?
What is there in my heart?
तुम्हारे दोस्त यहाँ क्यों नहीं हैं?
Why are your friends not here?
तुम यहाँ किसलिए हो ?
For what are you here?
कौन सा वाला मेरा है ?
Which one is mine ?
मेरे तीन भाई हैं ।
I have three brothers.
Mine are three brothers.
उसकी है ये किताब ।
His is this book.
वे मुझसे बेहतर थे ।
They were batter than I.
क्या मैं तुम्हारा कोई नहीं हूँ?
Am I no one to you?
सीता मेरी दोस्त है ।
Sita is my friend.
तुम्हारे पास इस वक्त कितना पेट्रोल है?
How much petrol do you have right
now/अतः this moment ?
मैं तुम्हारा सबसे अच्छे से भी अच्छा दोस्त हूँ।
I am your better than the best friend.
अपने बच्चे के साथ एक माँ का रिश्ता अनोखा होता है।
Relation of a mom with her child is unique.
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
Nothing is impossible in this world.
सरकार का प्रयास प्रशंसा योग्य है।
Government's endeavor is praiseworthy.
क्या तुम भरोसे के लायक हो ?
Are you trustworthy?
ऐसे लोग भरोसे लायक नहीं होते ।
Such people are not trustworthy.
जिंदगी उन लोगों के लिए खूबसूरत होती है ,जो खुश हैं।
Life is beautiful for those , who are happy.
इस जगह मेरा कोई दोस्त नहीं है ।
I don't have any friend.
ग्लास आधे खाली है ।
Glasses are half empty.
डिक्शनरी शब्दों का अच्छा स्रोत है।
Dictionary is good source of words.
आजकल की जिंदगी बहुत व्यस्त है।
Today's life is very hectic.
क्या मैं तुम्हारा दोस्त हूँ ?
Am I your friend?
ये लड़का कौन है?
Who is this boy ?
वह किसकी किताब है
Whose book is that?
वे मेरे दोस्त हैं ।
They are my friend.
तुम कब तक ऑफिस में थे ?
Until when were you in office?
एक किताब बिस्तर पर पड़ी हुई है।
A book is lying on the bed.
ये पेंसिल नहीं है ।
These are not pencils.
पैसे किसके पास हैं ?
Who has money?
तुम घर पर कब से हो ?
Since when are you at home?
वह किसी और के पापा हैं ।
He is someone else's father.
तुम मेरे कोई नहीं हो ।
You are no one to me.
वो लड़के मेरे साथ नहीं थे।
Those boys were not with me.
मेरे पास पेन नहीं था ।
I didn't have a pen.
किसके पास पेन नहीं था ?
Who didn't have a pen?
वे किसी और के साथ हैं ।
He is with someone else.
क्या कुर्सियां सफेद रंग की हैं?
Are the chairs of white colours?
क्या वे आपके संबंधी हैं ?
Are they your relatives?
यह एक प्यारा कुत्ता है ।
This is a sweet dog.
वह मोबाइल फोन है ।
That is a mobile phone.
मेरे दो बच्चे हैं
I have two children.
Mine are two children.
वह तुम्हारा क्या है ?
वो तुम्हारा क्या लगता है ?
What is he to you?
उसका दिल टूटा हुआ है ।
His heart is broken.
उसका व्यवहार वहाँ बहुत अजीब था ।
His behavior was pretty awkward there.
उसके पापा का नाम मिस्टर आर के शर्मा है
His father's name is Mr .R K Sharma.
मैं अच्छा लड़का हूँ।
I am a nice boy.
उसके सोचने का तरीका बहुत अलग है ।
His way of thinking is different altogether.
वो किस घर में था ?
In which home was he ?
क्या वह उस वक्त उठा हुआ था ?
Was he seene that time?
मानसी और पारस अच्छे विद्यार्थी हैं ।
Mansi and Paras are good students.
यह लैपटॉप नहीं है ।
This is not a laptop.
वह लड़का राम का कौन था ?
Who was that boy to Ram?
मृत्यु जीवन का एक कटु सत्य है ।
Death is a bitter truth of life.
रोड आगे से मुड़ा हुआ है।
The road is bent ahead.
मेरे पास 6 किताबें हैं ।
I have 6 books.
मेरे पास 15 पेन्सीलें नहीं है।
I do not have 15 pencile.
तुम्हारे पास कितनी किताबें हैं ?
How many books do you have ?
यहाँ एक किताब है ।
Here is a book
ये लोग तुम्हारे क्या लगते हैं?
What are these people to you?
यहां कुछ कापियां हैं ।
There are a few notebooks.
उसके अंकल बहुत अच्छे हैं ।
His uncle is very nice.
मैं तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त हूँ।
I am your best friend.
मेरी चूहेदानियों की हालत बहुत खराब है ।
The condition of my rettraps is pathetic.
मेरे पापा एक अच्छे इंसान हैं
My father is a good / nice man.
उसके कितने भाई हैं
How many brothers does he have ?
Post a Comment