Simple sentences translation :-1

क्या राम अच्छा है ?
Is Ram good ?


बच्चे किसके साथ हैं ?
With whom are the children?


तुम अच्छे हो ।
You are good.


पापा राहुल के साथ थे।
Papa / father was with Rahul.


बच्चा मेरे आगे था।
The child was ahead of me.


ये उसका दोस्त नहीं है।
This / he is not his friend.


ये लड़का कहॉं पर था?
Where was this boy?


मैं राम की वजह से यहॉं हूँ।
I am here because of Ram.


उसके पास पैन था ।
He had a pen.


तुम्हारे पास क्या है ?
What do you have?


मम्मी के पास पैसे नहीं हैं।
Mother / Mom does not have money.


राहुल किसका भाई है?
Whose brother is Rahul?


ये आदमी किस लड़की का पापा है?
Whose girl's father is this man ?


वो घर किसका है ?
Whose is that house?


मैं तुमसे लंबा हूँ ।
I am taller than you.


तुम किस शहर से हो?
From which town are you?


तुम किस शहर में हो ?
In which town are you?


क्या तुम्हारे पास है?
Do you have?


क्या तुम्हारे पास मोबाइल है ?
Do you have a mobile ?


मैं कौन हूँ ?
Who am I?


क्या है वो ?
What is that ?


मेरे पीछे कौन खड़ा था?
Who was standing behind me ?


मैं क्लास में बैठा हूँ ।
I am sitting in the class.


उसके भाई कितने बड़े हैं।
How old is his brother?


तुम मेरे सबसे छोटे भाई हो।
You are my youngest brother.


ये मेरा प्यार है तुम्हारे लिए ।
This is my love for you.


क्या है उसका नाम क्या है ?
What is his name?


ये कहानी किसी और की है ।
This story is some one else's.


वह थकी हुई थी ।
She was tired.


राम सोया हुआ है।
Ram is asleep.


हम बैठे हुए थे।
We were sitting.


तुम खड़े क्यों हो?
Why are you standing ?


उस टेबल पर क्या है
What is there on the table ?


तुम दिल्ली के आसपास हो।
You are near about Delhi.


मैं इस फोटो में नहीं हूँ।
I am not there in this photograph.


वह कब से ऑफिस में है?
Since when is he in the office ?


तुम कब तक ऑफिस में थे ?
Until when were you at office ?


मेरे पैर में क्या है ?
What is there in my leg?


उसके पास कुछ नहीं है।
He has nothing.
He does not have anything.


मेरे पास कुछ फटे हुए कपड़े हैं।
I have some torn clothes.


राम पेड़ के पीछे छिपा हुआ था।
Ram was hidden behind the tree.


ये बच्चे मेरे हैं ।
These children are mine.


ये तुम्हारा नहीं है ।
This is not yours.


ये मेरी बिल्ली है।
This is my cat.


ये बिल्ली मेरी है ।
This cat is mine.


ये राम की किताब है।
This is Ram's book.


ये किताब राम की है ।
This book is Ram's.


हम तुम्हारे हैं ।
We are yours.


मैं हर पल तुम्हारे साथ था ।
I was always with you.
I was there with you at every moment.


गाड़ी में कितना पेट्रोल है ?
How much petrol does the car have ?
How much petrol is there in the car?




तुम्हारे पास कितना पैसा है?
How much money do you have ?


किस शहर में हो तूम इस वक्त ?
In which town are you at this time ?


मैं जिंदा हूं सिर्फ तुम्हारे लिए ।
I am alive only for you.


राम कहीं खोया हुआ था ।
Ram was lost somewhere.


मैं तुम्हारे सपनों में खोया हुआ हूँ।
I am lost in your dreams.


मोबाइल टेबल पर रखा हुआ है ।
The mobile is kept on the table.


मैं डरा हुआ था ।
I was scared .
I was horrified.
I was terrified.
I was afraid


कितने बच्चे इस समय यहां हैं ?
How many children are here at this time?


राम 2:00 बजे जगा हुआ था ।
Ram was awake at 2.


उसके पापा पिए हुए थे ।
His father was drunk.


तुम मेरे करीबी दोस्त हो ।
You are my close friend.


ये लिखा हुआ था ।
This / It was written.


ये गीता में लिखा हुआ है ।
This / It is written in Geeta.


भिखारी के कपड़े फटे हुए थे ।
Beggars clothes were torn.


क्या तुम्हारे पास कुछ था ?
Did you have something ?


हमारे पास कुछ है ।
We have something.


मैं किसके लिए वहाँ था ?
For whom was I there?


वह तुम्हारे लिए रुका हुआ है ।
He is stopped for you.


तुम घर के अंदर थे।
You were inside the house.


राम मेरे बगल में खड़ा है ।
Ram is standing beside me.


शिव की पूजा यहाँ प्रसिद्ध है ।
Worship of Lord Shiva is famous here.


हमारी ख्वाहिशें इतनी क्यों है ?
Why are our desires these many?


तुम ऐसे क्यों हो ?
Why are you like this / so?


पैसे किसके पास हैं ?
Who has money?


क्या तुम्हारे पास दिमाग नहीं है?
Do you not have mind ?


ये टूटा हुआ दिल मेरा है ।
This broken heart is mine.


उसके कितने लड़के हैं ?
How many sons does he have ?


आप मुझेसे ज्यादा बुरे हैं ।
You are worse than I?


क्या राम मुझसे ज्यादा अच्छा है ?
Is Ram better than I ?


मुझे तुमसे प्यार है।
I love you.
I am in love with you.


इतने सारे पैसे तुम्हारे पास कैसे हैं ?
How do you have this much money?


रिश्ते खूबसूरत होते हैं
Relations are beautiful.


ये कोई और है ।
This is someone else.


ये कुछ और है।
This is something else.


तुम्हारा पेन कौन सा वाला है ?
Which one is your pen?


पैन किसका है?
Whose is the pen?


तुम्हारे पीछे कौन है?
Who is behind you?


पैसे किसके पास नहीं हैं?
Who does not have money?


तुम किस बात के लिए दुखी हो ?
For what matter are you sad / unhappy?


राम कब तक इस जगह में था ?
Until when was Ram at this place?


मैं तुम्हारे सामने खड़ा था ।
I was standing infornt of you.


मैं ठीक तुम्हारे सामने खड़ा था।
I was standing just infront of you.


किस लड़की के पापा वहां खड़े थे?
Whose girl's father was standing there?


मैं गिटार के लिए पागल हूँ।
I am crazy for guitar.


वहाँ कितने लोग हैं?
How many people are there ?


पैन कहाँ रखा हुआ है?
Where is the pen kept?


समय क्या हुआ है ?
What is the time?


तुम दोनों सबसे अच्छे हो ।
You both are the best.


हम सब तुम्हारे साथ हैं ।
We all are with you .


मैं तुम्हारा कौन हूँ ?
Who am I to you.




1 मैं तुम्हारा सबसे बड़ा भाई हूं
I am your eldest brother.


क्या तुम मेरे दोस्त नहीं हो ?
Are you not my friend?


राम मेरे साथ हमेशा था ।
Ram was always with me.


क्या तुम्हारे 10 भाई नहीं हैं ?
Do you not have 10 brothers?


राकेश के कई दोस्त हैं ।
Rakesh has many friends.


मेरे पास चार मोबाइल नहीं थे।
I did not hove four mobile.


वे लोग हमारे साथ हैं ।
They people are with us.


हम सब तुम्हारे भाई के पास ही है।
We all are with your brother only.


मैं अपने पापा का सबसे बड़ा लड़का हूँ।
I am the eldest son of my father.


सभी लोगों के पास किताबें नहीं है ।
All the people do not have books.


वो आदमी एक अच्छा इंसान नहीं है ।
That man is not a good person/ human.


क्या राम के पास पेन नहीं है ?
Does Ram not have a pen?


तुम्हारे पास दिमाग क्यों नहीं है?
Why do you not have brain?


सभी मेरे प्रिय हैं।
All are my dear .


मैं तुम्हारे लिए अच्छा क्यों नहीं हूँ।
Why am I not good for you.


मैं तुम्हारे लिए अच्छा क्यों नहीं थे।
Why was I not good for you.


तुम हर किसी के लिए अच्छे थे ।
You were good for everyone / all.


क्या तुम्हारे दो भाई हैं ?
Do you have two brothers?


क्या हमारे पास पैसे थे ?
Did we have money?


वह बच्चा उनका सबसे छोटा लड़का है।
That child is their youngest son.


मेरे पापा डॉक्टर हैं।
My father is a doctor.



No comments

Powered by Blogger.