Simple Sentences Translation:-3
क्या तुम्हारे पापा वहाँ नहीं थे ?
Was your Dad not there ?
वहाँ कौन सब लोग हैं ?
Who all people are there ?
क्या इस जीवन में केवल दुख है?
Is there only sorrow in this life?
क्या तुम्हारे दिमाग में कुछ है?
Is there something in your mind?
उस गांव में बिजली नहीं है ।
There is no electricity in that village.
तुम वहाँ किसके साथ थे?
With whom were you there?
वहाँ क्या है ?
What is there?
वहाँ कितने लोग थे ?
How many people were there?
वहाँ कितने लोग हैं?
How maney guys are there?
ऐसा कोई आदमी नहीं होता
जिसे चोट नहीं लगती।
There is no such a man ,
Who doesn't get hurt.
क्या वहां कोई नहीं है?
Isn't there anyone?
ऐसा कोई मोबाइल नहीं है,
जिसे मैं ठीक नहीं कर सकता।
There is no such a mobile ,
which I can't repair.
ऐसा कोई देश नहीं है ।
There is no country as such,
जहाँ सिर्फ जानवर रहते हैं ।
Where there are only animals.
ऐसा कोई गांव नहीं है ।
There is no such village.
ऐसी कोई कहानी नहीं है ।
There is no such story.
ऐसा कोई शब्द नहीं होता ।
There is no word as such.
प्यार जैसी कोई चीज नहीं होती ।
There is nothing as such love.
क्या वहाँ कुछ चल रहा है ।
Is there something going on?
उसकी जिंदगी में खुशी नहीं है।
There is no joy in his life.
मैंने जो कुछ किया वहीं पर किया ।
Whatever I did , I did there.
जब कभी मैं परेशानी में था तुम मेरे साथ थे।
Whenever I was in trouble,you were
there with me.
उस कुएं में पानी नहीं था
There was no water in that well.
क्या तुम्हारे पास पैन है ?
Is there a pen with you?
Do you have a pen?
एक पेड़ है जिसका रंग लाल है।
There is a tree , which is of red color.
एक साँप था।
There was a Snake.
बर्गर खाने की कोई जरूरत नहीं ।
There is no need to eat burger.
जाने की जरूरत नहीं है।
There is no need to go.
इस कंपनी में आगे बढ़ने के कई अवसर हैं ।
There are numerous growth opportunity
in this company.
उसके बटुए में पैसे नहीं हैं ।
There is no money in his wallet.
खेलने के लिए लड़के नहीं हैं ।
There are no boys to play .
क्या क्लास में कोई नहीं है ?
Is there not anyone in the class?
वहाँ देखने को कुछ नहीं है।
There is nothing to see.
इस तरह के कई फूल हैं।
There are so many such flowers.
तुम्हारे भाई के साथ एक आदमी खड़ा है ।
There is a man standing with your
brother.
वहाँ कोई नहीं होगा ।
There will be someone there .
तकिये के नीचे एक पत्र है।
There is a letter beneath the pillow.
टेबल पर पैन था ।
There was a pen on the table.
मेरे पापा वहाँ रहते थे।
There lived my dad.
My dad lived there.
क्लास में 3 लड़कियां बैठी थी।
There were 3 girls sitting in the class.
3 girls were sitting in the class.
क्या तुम्हारे पास पैसे नहीं हैं ?
Is there not money with you?
Do you not have money?
उस शहर में एक पार्क था ।
There was a park in that city.
वहाँ क्या है?
What is there?
एक राजा वहाँ गया ।
There went a king .
A king went there.
वहाँ कुछ नहीं था ।
Nothing was there .
जंगल में एक राजा रहता था।
There lived a king in Jungle.
तुम वहाँ क्यों छिपे हुए हो ?
Why are you hidden there?
क्या आपके दिल में प्यार नहीं है ?
Is there not love in your heart?
कोई है क्या ?
Is there someone ?
क्या तुम्हारा भाई वहाँ था ।
Was your brother there?
एक नल था ।
There was a tap.
तुम इस वक्त उत्तर की ओर जा रहे हो ।
You are going towards north
at the moment.
मैं किस दिशा में हूँ?
In which direction am i ?
तुम्हारे पीछे कौन है? कोई नहीं ।
Who is behind you? No one .
तुम दाँयी और थे।
You were on the right.
राम आगे हैं और मैं पीछे।
Ram is ahead of me.
I am behind Ram.
सीता के बगल में कोई नहीं है ।
Nobody is beside Seeta.
रोहन के बगल में कौन है?
Who is beside Rohan?
सीता और गीता के बीच कितने हैं ?
How many are there between
Seeta & Geeta?
हमारे बीच दो लड़कियां हैं ।
There are 2 girls between us.
दाँयी और तो ठीक है पर हो क्या बगल में है।
Right side is fine but is he adjacent ?
वह मेरे दाँयी और है।
He is to the right of me.
वह तुम्हारे किस तरफ है।
In which direction from you is he ?
In which direction is he from you ?
तुम्हारे जूते के सामने वाले जूते मेरे हैं ।
The shoes in front of your shoes are mine
मेरे जूते कमरे के एक कोने में पढ़े थे ।
My shoes were lying in a corner
of the room.
मेरे पीछे लाइन में कितने थे ?
How many were there behind
me in the queue
राम के आगे दो आदमी थे।
There were two men ahead of Ram.
मेरे आगे लाइन में 3 लोग खड़े थे ।
There were three people standing
ahead of me in the queue.
उसके सामने कौन था?
Who was in front of him/ her.
बंगाल भारत के पूरब में है।
Bengal is to the East of India.
Bengal is in the Eastern India.
केरल भारत के दक्षिण में है ।
Kerela is to the south of India.
Kerela is in the southern India.
दिल्ली भारत के उत्तर में है।
Delhi is to the North of India.
Delhi is in the northern India.
राम वहाँ पर नहीं था ।
Ram was not there .
सीता क्लास में अकेली थी ।
Seeta was alone in the class.
हम दाँये और खड़े थे ।
We were standing on the right?
हम बाँये और खड़े थे ।
We were standing on the left?
क्या तुम्हारे बगल में कोई है ?
Is there someone next to you ?
Is there someone adjacent you ?
Is there Someone beside you?
क्या तुम्हारे सामने कोई है?
Is there someone in front of you ?
क्या तुम्हारे पीछे कोई नहीं है ?
Is there no one behind you ?
क्या तुम्हारे आगे कोई है?
Is there someone ahead of you ?
क्या तुम्हारे बाँयी और कोई नहीं है?
Is there no one to the left of you ?
क्या तुम्हारे दाएं और कोई है?
Is there someone to the right of you?
मेरी दाँयी और कोई नहीं है ।
Nobody is to the right of me.
Nobody is right to me.
सीता के बाँयी और कितने लड़के थे ?
How many boys are there to the left of Seeta?
रोहित के दाएं और कितने लोग हैं?
How many people are there to the right of Rohit?
मेरा घर तुम्हारे घर से ठीक पीछे वाला है ।
My house is just behind your house.
मेरा घर तुम्हारे घर से ठीक आगे वाला है ।
My house is just ahead of yours।
मेरे घर के सामने तुम्हारा घर है।
Your house is in front of my house.
राहुल मेरे ठीक सामने था क्या ?
Was Rahul exactly in front of me ?
मेरे बायीं और कोई खड़ा नहीं था।
Nobody was standing to the left of me.
राम एक कोने में बैठा है ।
Ram is setting in a corner.
उसके पीछे कितने लोग खड़े हैं ?
How many people are standing behind him?
मैं तुम्हारे पीछे था ।
I was behind you.
सीता के बगल में दाएं और एक लड़का है।
A boy is immediate left to Seeta.
A boy is to the immediate left of Seeta.
मेरे बगल में दाएं और सीता बैठी है।
Sita is sitting immediate right to me.
तुम्हारे बायी ओर कौन है ?
Who is to left of you ?
Who is left to you?
बच्चों के ठीक सामने अध्यापक खड़े हैं ।
Teacher is standing just in front of the students.
राम के आगे कितने लोग हैं ?
How many people are there ahead of Ram ?
मैं उसके आगे खड़ा था।
I was standing ahead of him.
क्या राम तुम्हारे सामने था ?
Was Ram in front of you?
तुम मेरे दाएं और हो ।
You are right to me.
दिव्या शालिनी संदीप और मयंक बिल्कुल कौन हूं
Divya ,Shalini,Sandeep,& Mayank are sitting in extreme corners.
मसूद रश्मि और जुनैद के बीच में बैठा है ।
Masood is sitting between Rashmi and Junaid.
राम तरुण और मयंक के बगल में बैठा है
Ram is sitting beside Tarun & Mayank.
मयंक संदीप के पीछे बैठा है ।
Mayank is sitting behind Sandeep.
शालिनी राम के माई और बैठी है ।
Shalini is sitting left to Ram.
Shalini is sitting to the left of Ram.
नितिन तरुण के बगल में बाई और बैठा है।
Nitin is sitting immediate left to Tarun.
राम मयंक के बगल में बैठा है ।
Ram is sitting adjacent/ next / beside to Mayank.
मसूद सर उनके आगे बैठा है।
Masood is sitting ahead of Tarun.
रश्मि दिव्या के बगल में दाएं और बैठी है ।
Rashmi is sitting immediate right to Divya.
टीचर बच्चों के सामने बैठे हैं।
Teacher is sitting in front of the students.
Post a Comment