Simple Sentence Translation :-4

कुछ और भी है।
Something else is there.

 तुम्हारे गाने के तरीके में कुछ तो बात है ।
There is something in your way of singing.


उसकी आवाज में जादू है ।
There is a magic in his voice.

उसके दिल में बहुत दर्द है ।
There is so much pain in his heart.


कार में पेट्रोल था ।
There was petrol in the car.

पेन में स्याही नहीं है।
There is no ink in the pen.

 कमरे में खिड़कियां हैं।
There are  windows in the room.

 तुम्हारे दिल में क्या है ?
What is there in your heart?

दिल को प्यार है । 
There is love in heart.

नल में पानी नहीं है।
There is no water in the tap.


 हमारे बीच कुछ नहीं है।
There is nothing between us.


 दोस्ती में थैंक्स नहीं होता ।
There is no thanks in friendship.


प्यार में दूरियां नहीं होती ।
There is no distance in love.


कई बातें हैं जो मैं जानता हूँ।
There are lot many things /
Secrets that i know.


कोई लड़की है ।
There is a girl.

एक आदमी खड़ा है।
There is a man standing.


 मेरे बगल में कोई है क्या?
Is there someone beside  me.

 पापा के सामने मम्मी थी।
There was mom in front of dad.


 राम के साथ कौन है ?
Who is there with Ram ?

तुम्हारे पीछे कौन था ?
Who was there behind you?

मेरे आगे कोई नहीं है ।
There is no one ahead me.
Nobody is there ahead me.

राम और श्याम के बीच में कौन है।
Who is there between Ram & Shyam.

 कंप्यूटर में कितने गेम हैं ?
How many games are there
 in the computer?

मन में क्या है ?
What is there in your mind?

तुम्हारे घर में कितने लोग हैं ?
How many people are there
 in your family?

दरवाजे पर कौन था?
Who was there at the door?

 एक राजा था ।
There was a king.


उस की तीन रानियां थी ।
There were three queen to him.
He had three queen.

इस दिल में क्या है ?
What is there in this heart?

कौन जानता है ?
Who knows?


तुम किसके साथ थे ?
With whom were you ?

कितना पैसा था ?
How much money was there?


उस घर में कुछ है।
There is something in that house.


 कुछ है क्या ?
Is there something?


कितने लोग हैं?
How many people are there?

 हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था ।
There is nothing as such between us.


ऐसा कुछ नहीं है ।
There is nothing as such.

बात करने की कोई जरूरत नहीं ।
There is no need to talk.


उसके भाई के दिल में कोई बात नहीं है।
There is nothing in his brother's heart.

जब कभी तुम थे राम नहीं था ।
Whenever you were there Ram
 was not there.

कहने की जरूरत नहीं है ।
There is no need to say.


वहाँ पहनने को कुछ नहीं है।
There is nothing to wear there.

 क्या मेरा भाई वहाँ होगा?
Will my brother be there?

 सभी लोग वहाँ होंगे ।
All people will be there.


बाल्टी के नीचे कुछ है ।
There is something beneath
 the bucket.

वहाँ कुछ नहीं था शायद।
There was nothing perhaps./
Probably.

 उस घर में एक छोटा बच्चा था ।
There was a small child in
 that house.


तुम्हारे कितने भाई वहाँ खड़े थे ।
How many brothers were
 standing there.

मौसम बड़ा जबरदस्त था ।
Wheather condition were
 phenomenal there

मेरे पापा वहाँ कभी नहीं थे।
My dad was never there .


 वहाँ हालत बहुत बुरी है।
The condition is pathetic there.


 मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ।
I was always there with you.

 मेरी जिंदगी तुम में है ।
My life is there in you.


वहाँ कुछ लोग खाना खा रहे हैं।
Some people are there eating the food.


 तुम्हारे कमरे में कोई नहीं है।
Nobody is there in your room.


 वहाँ कुछ नहीं है ।
Nothing is there .


तुम्हारे बैग में कितनी किताबें हैं?
How many books are there
 in your bag?

 यमुना नदी के ऊपर एक पुल है।
There is a bridge over the 
Yamuna River.

 राम कार में है ।
Ram is there in the car.

तुम्हारे बगल में कितने लोग हैं?
How many people are there 
next to you?

 मेरे आगे कोई नहीं खड़ा है ।
There is no one standing 
ahead of me.

तकिए के नीचे कोई पत्र नहीं है।
There is no letter underneath the pillow.



 क्या मेरी टेबल में कोई मोबाइल है।
Is there a mobile on my table ?


 मेरे बिस्तर पर एक लैपटॉप है ।
There is a laptop on my bed.

मसूरी में एक सुंदर झील है।
There is a beautiful lake in Mussorie..


 शिमला में कई होटल है।
There are many hotels in Shimla.



 क्या इस फोटो में तुम्हारा कोई दोस्त है ?
Is there any friend of yours in
 this photograph

इस फोटो में मेरा कोई दोस्त नहीं है ।
There is no friend of mine
In this photograph.


क्लास में एक लड़की है ,
जिसके लिए वह पागल है ।
There is a girl in his class ,
For whom he is mad.


उसके साथ एक लड़का है ,
जो बहुत पतला है।
There is boy with him, 
Who is very thin.


 उसके किचन में एक नल है ,
जो बहुत पुराना है ।
There is a tap in his kitchen,
Which is very old.


उसकी बहन जापान में है ।
His sister is there in Japan.


उसके पापा मेरे पापा के साथ हैं।
His dad is there with my dad.


 आसमान में कितने तारे हैं ?
How many stars are there
 in the sky.


तुम्हारी जेब में कितना है ।
How much is there in your pocket.


मेरे बैग में पैन नहीं है।
There is no pen in my bag.
My bag does not have a pen.


 मेरी क्लास में कोई राहुल नहीं है ।
There is on Rahul in my class.


तुम्हारा कोई दोस्त दरवाजे पर है।
A friend of yours is there at the door.


 तुम्हारे लिए एक फोन कॉल है।
There is a phone call for you.


 उस क्लास में 15 बच्चे थे।
Thete were 15 children in that class.
That class had 15 children.


 जब तुम थे मैं नहीं था ।
When you were there ,
 I was not there.

वहाँ एक भूत है जिसका नाम राहुल है।
There is a ghost whose name is Rahul.


 उस जंगल में एक शेर था ।
There was a lion in that forest.


वो वहाँ किसके साथ है ?
With whom is he there?


तुम वहाँ क्यों थे ?
Why were you there ?


कुल मिलाकर 29 लोग थे ।
There were 29 people in total.


क्या कोई है?
Is someone there?


 एक लड़का खड़ा है।
There is a boy standing.


 वहाँ एक लड़का खड़ा है ।
There is a boy standing there.


वहाँ कोई नहीं है ।
There is no one there.
No one is there. 


क्या तुम्हारी जेब में पैसे हैं ?
Is there money in your pocket?


क्लास में कितने बच्चे थे ?
How many students were
 there in the class?

बिस्तर पर एक किताब है।
There is a book on the bed.


 तुम ऑफिस में कब तक थे ?
Until when were you there
 in the office?


तुम्हारी कार में कितना पेट्रोल है?
How much petrol are there
 in your car ?


 एक राजा था।
There was a king.



 वहाँ एक राजा था।
There was a king. 

 दरवाजे पर कौन है?
Who is there at the door ?


 क्या तुम थे ?
Were you there ?



No comments

Powered by Blogger.