अगर आप मेहनत करेंगे तो इंग्लिश जरूर बोलेंगे।
If you work hard you will speak English for sure.
जवाब फेल होने के बारे में सोचे बिना मेहनत करते जाते हैं तो आखिरकार सफल हो जाते हैं।
When you keep working hard without wearing about being failed eventually you succeed.
आप अपने आप से पूछिए क्या आपने इंग्लिश को वाकई अपना 100% दिया है?
Ask yourself, have you really given your 100% to English?
जैसे आप सोचते हैं वैसा ही बन जाते हैं।
As you think so you we come.
इंग्लिश सीखने के लिए सबसे जरूरी क्या है ?
What matters the most to learn English ?
जब तक मैं ये समझ पाता,वो आंखों से ओझल हो गया।
By the time I could figure out he disappeared.
वो कतार में खड़ा था और अचानक कीचड़ में गिर गया।
He was standing in the queue and suddenly, he fail in the mud.
उसे देखते ही मुझे ख्याल आया कि मैंने उससे पहले भी कहीं देखा है।
The moment I saw him I thought that I had already seen him somewhere.
उसे चापलूसी नहीं करनी चाहिए।
He should not flatter.
मुझे कुछ कहना है
I have to say something.
मुझे तुम याद करते थे
You missed me.
उसे क्या कहना है
What is he to say
मेरी बात किसी ने नहीं सुनी
Nobody listened to me.
उसे भी फल पसंद नहीं थे।
He didn't like fruits either.
इसी तरह मैं बड़ा हुआ
That's how I grew up.
मैंने वहीं तो उस अजनबी को देखा था
That's where I had seen that stranger.
ऐसी कहानियां बहुत बोरिंग होती है
Such stories are extremely boring.
वो अभी भी बुरे दौर से गुजर रहा है
He is still going through a bad phase.
इस तरह का आदमी घमंडी होता है।
Sach a man is arrogant.
कोई तो दोस्ती है, तुम या मैं ?
Someone is to blame either you or I ?
इसी बात पर तो हमारे बीच झगड़ा हुआ।
That's what we had a dispute on.
ना खुद करते हो ना करने देते।
Neither you do yourself nor let do.
उसका भी कोई नहीं था
Nobody was his either.
तुम मुझे रोक नहीं पाओगे
You will not be able to stop me
ऐसा ख्याल तक मुझे नहीं आता
I can't even think so.
ऐसी चीजें मैं भी नहीं खाता
I don't eat such things either.
क्या तुम कार चलाना जानते हो
Do you know how to drive the car
कुछ भी हो सकता था।
Anything could have happened.
अपने काम से मतलब रखो।
Mind your own business.
आपको नौकरी से हटाया जाता है
You are dismissed from the job.
बात करके अपना समय बर्बाद मत करो।
Don't waste your time by talking.
तुम बड़े चिड़चिड़ा स्वभाव के हो
You are very short tempered.
आपका हमारी बातों से क्या लेना देना।
How are you concerned with our affairs.
यह आपकी दुआओं के कारण हुआ।
It is because of your good wishes.
वह क्या करेगा पक्का नहीं है।
What he will do is not decided.
वो अपनी हंसी नहीं रोक सकी/ पाई
See couldn't hold laughing /
she couldn't control her laugh.
वो अपने आंसू नहीं रोक सकी भाई
She couldn't hold weeping /
she couldn't control her tears
मीटिंग 5 घंटे चली
The meeting continued for 5 hours.
क्या तुमने उसकी शिकायत कर दी?
Did you complain about him?
मेरी दादी कहानियां सुना रही थी
My grandmother was telling stories.
उसने मोमबत्ती बुझाई
He blew out the candle.
हम हमेशा समय पर पहुंचते हैं
We always reach on time.
क्या तुम कभी झूठ नहीं बोलते ?
Do you never tell a lie?
हम खराब माल कभी नहीं भेजते
We never sell defective products .
मैं कभी पैसे उधार नहीं लेता
I never borrow money .
किसान यह बीज नहीं बोयैंगे।
The farmers will not show these seeds
अपने से बड़ों का कहना मानो
Obey your elders .
आज खाने में नया क्या है ?
What are the new dishes today ?
तुम खामखा परेशान हो रहे हो |
You are stressed for no reason .
तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई!
How dare you !
मैं आज थोड़ा देर से ज्यादा |
I got up a little late today .
मुझे इसकी याद दिला देना |
Please remind me of it .
उसे ताला तोड़ना पड़ेगा |
You will have to break the lock .
बच्चों का आधा टिकट लगता है |
Children travel half -fare .
सुनकर बहुत दुख हुआ |
Sorry to hear that .
राम थोड़ा लेट हो गया |
Ram got a little late .
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता |
It doesn't make any difference .
इससे क्या फर्क पड़ता है ?
What difference does it make ?
क्या तुम कुछ बोलना चाहते हो ?
Do you want to say something ?
तुम क्या सोच रहे हो ?
What are you thinking ?
तुम क्या चाहते हो ?
What do you want ?
कृपया करके धीरे बोलिए |
Please speak slowly .
उम्मीद है आप मजे में हो |
Hope you are enjoying yourself .
अब मैं कुछ बोलूं |
May I say something now .
मैं पूरी कोशिश करूंगा |
I will try my level best.
मेरी ओर से माफी मांग लीजिए |
Convey my apologize .
क्या मैं बैठ सकता हूं ?
May I sit ?
थोड़ा खिसकिए |
Kindly move a bit.
ऐसा तुक्के से हुआ।
It happened by chance.
ऐसा गलती से हुआ ।
It happened by mistake.
Post a Comment