( 4 ) Daily Use English Sentences


 इससे मेरा काम चल जाएगा ।

It will serve my purpose .

वह सिगरेट पीने का आदी हो गया है।

He has been addicted to smoking .

 मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा।

I will leave no stone unturned.

 मैं 6 महीने के बाद उसका चेहरा देख पाया ।

I could see his face after  a lapse of 6 months.

आतंकवादी हमले सुरक्षा खामियों की वजह से होते हैं।

Terrorist attacks a occur due to the security lapse .

 दहेज प्रथा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है।

Dowry system is a malediction for our society.

 उसने घाव पर मरहम लगाया।

He put ointment on the wound .

 मैं किसी के पीछे भागना पसंद नहीं करता।

Don't like to run after anyone .

 कल रात मुझे बहुत गहरी नींद आई ।

I had a sound sleep last night .

तुमसे किताब हमेशा के लिए रख सकते हो ।

You can keep this book for keeps .

तुम खाली समय में क्या करते हो ?

What do you do in your leisure time?

घाव से खून निकल रहा है।

The blood is oozing from the wound.

 हम उसकी हरकत पर नजर रखेंगे।

We will keep a vigil on his activity.

 तुम उसके कान में क्या फुसफुस आ रहे हो?

What are you whispering in his ear ?

 सब्जी बेचने वाला आपको लूट रहा है।

The vegetable seller is ripping you off .

 उसे नौकरी से निकाल दिया गया है ।

He has been fired\ expelled from the job.

बातचीत से करीबी बढ़ती है ।

Conversation increase the proximity.

जूस को हल्के हल्के पियो।

Sip the juice slowly.

 घमंड मुझे कभी छू नहीं सकता।

Arrogance can never caress me.

 समुद्र में वो  उभरा हुआ क्या है?

What's that bulge in the sea?

 तुम्हारी जेब में उभरा हुआ क्या है?

What's that bulge  in your pocket?

 मैं तुम्हें देखने के लिए तड़प रहा था ।

I was craving to see you.

हमेशा की तरह ऐसी मेरी गोद में आई।

As always Yashi  came to my laps.

 हमें दूसरों का अपमान नहीं करना चाहिए

We should not abase\ defence others.

 मुझे पैसे की सख्त जरूरत है।

I am in a diar need of money.

 मैंने अपनी शर्त रखी।

I laid my condition./ I put my condition.

 लॉन्चिंग की तारीफ करीब आ रही है।

The launching date is drawing near.

 तुम्हारी शादी करीब आ रही है ।

Your marriage is drawing near.

वो  बेहोश हो गया है।

He has become unconscious .

 वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

He is hovering between life and death.

 सच कहूं तो मैं बहुत खुश हूं ।

To be honest I am very happy.

मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा ।

I will not spare you.

तुम्हें अपनी गलती मान लेनी चाहिए।

You should confess your fault.

 वहां जाना ठीक नहीं है ।

It is not worthwhile going there.

हम एक दूसरे के यहां आते जाते नहीं।

We are not in visiting terms.

 हमारे बीच बातचीत नहीं है।

We do not talk to each other.

 मैंने उसके साथ क्या गलत किया है?

What wrong have I done to him ?

क्या तुम मुझ पर एक एहसान करोगे?

Will you do me a favour ?

 भारत ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध लड़खड़ा रहा है।

India is tottering against Australia.

 यह किताबें मेरे किसी काम की नहीं।

These books are of no use to me.

 चलो चलते हैं ।

Let's stroll ./Let's walk.

वह आस-पास नहीं दिख रहे हैं।

They are not seen around.

 मम्मी आसपास नहीं दिख रही थी ।

Mom was not seen around.

सुमित आसपास नहीं दिख रहा है।

Sumit is not seen around.

 फिलहाल मैं तुम्हें यह किताब दे रहा हूं ।

I am giving you  this book for the time being.

फिलहाल तुम यहां इंतजार करो ।

For the time being, you wait here.

क्या तुम ने हाल ही में उसे देखा है?

Have you seen him lately/ recently.

 मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा।

I will always stand by you./ I will always be there with you.

 मुझे यह पहेली सुलचानी है ।

I have to unravel this enigma/ I have to solve this puzzle.

वह भाई की मौत की वजह से सदमे में थी।

She was in a shock due to her brother's death.

 यही किताब तो मैं चाहता हूं।

This is the very book I want.

 मैंने उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया।

I didn't work up to the par./ I didn't work up to the expectations.

 मुझे बच्चों का तुतलाना पसंद है ।

I like the lisping of children.

वह सारे दिन बहुत चुपचाप सा लगा ।

He seemed very aloof all the time./ He seemed very quite all the time

मैंने कदमों की आवाज सुनी।

I heard a footfall.

 वह 15 साल का हो गया है।

He has turned 15.

 मैं 18 साल का हो गया हूं ।

I have turned 18.

वह बहुत दूर से आ रहा है।

He is coming from afar.

 सचिन के अंदर क्रिकेट की एक अजीब सी ललक है।

Sachin has real flair/interests/ taste/ passion for cricket.

 हम इस गिफ्ट की अहमियत को नहीं तोड़ सकते।

We can't assess the value of this gift.

 तुमने मेरी बहुत मदद की है।

You have been a great help to me ./ You have help me a lot.

 ध्यान रखना तुम्हें वहां जाना है।

Keep in mind that you have to go there. / Don't forget that you have to go there.

 मुझे विश्वास है कि मैं सफल हो जाऊंगा।

I am sure of success. / I am sure that I will get success.

 वह इस समय कानपुर के आसपास होगा।

He will be here about Kanpur this time.

 मैं तुमसे पक गया हूं ।

I am tired of you. / I am fed up with you.

मैं यह रोज-रोज खा कर थक गया हूं ।

I am tired of eating it daily./ I am fed up of eating it daily.

तुम कितने साल के हो।

How old are you ?/ What is your age.

 मैं अपना समय काट रहा हूं ।

I am whiling away my time / I am passing my time.

पापा एक 8 घंटे में पहुंचने वाले हैं।

Dad is about to reach in an hour or so .

 गर्मियां आने वाली है ।

The summers are round the corner.

सर्दियां आने वाली हैं ।

The winters are round the corner.

भगवान जाने यह किसने बनाया।

God knows who made this.

 भगवान जाने हुए कहां हैं ।

God knows where they are.

भगवान जाने वह कौन हैं।

God knows who he is.

 चाहे जो हो मैं वहां जाऊंगा।

No matter what I will go there.

 चाहे जो हो हम ऐसा नहीं करेंगे।

Come what may, we will not do so.

 पापा ने हमेशा की तरह उसे डांटा और घर से चला गया।

As usual , Dad is scolded him and he left home.

 वह हमेशा की तरह मेरे पास आया।

He came to me as usual . / As usual,  he came to me.

 लगता है तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है आज ।

Looks as, you are not well today.

लगता है हमारे अध्यापक आज यहां नहीं हैं।

Looks as , our teacher is not here today.

 लगता है वह तुम्हारा कोई है ।

Looks as he is someone to you.

मैं थोड़ी देर बाद आऊंगा।

I will come after a while.

 पूरा दिन मैं राम का इंतजार कर रहा था ।

All the while I was waiting for Ram.

इस मोबाइल को दोनों हाथों से पकड़ो।

Hold this mobile with both hands.

 कोर्ट के बटन बंद करो ।

Button up the coat.

नाक साफ करो ।

Blow your nose.

खाना अच्छी तरह चलाओ।

Chew the food well.

 हमें बुरी आदतें छोड़ देनी चाहिए।

We should give up bad habits.

 आग जली रहने दो।

Keep the fire on.

 पेंसिल से मत लिखो।

Don't write with a pencil.

 दूसरों की नकल मत करो ।

Don't copy others.

भगवान का आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।

Gods grace is always with you.

 घर जल रहा है।

The house is on fire.

 यह मेरे काबू से बाहर है।

This is out of my control/ hands.

 तुम कब से यहां हो?

Since when have you been here?








No comments

Powered by Blogger.