(6)Daily Use English Sentences
तुम्हें डांटा जाता है ।
You are scolded .
हमें पीटा जा रहा था ।
We were being beaten .
मुझे एक किताब दी जाएगी ।
I will be given a book .
इस पुरस्कार के लिए केवल एक आदमी चुना जाता है ।
Onle one person is selected for this prize .
मुझे तुम्हारे बारे में बताया गया है ।
I have been told about you .
भारत को शांतिप्रिय देश के रूप में जाना जाता है ।
India is known as a peaceful nation.
क्या उसे भेजा गया ?
Was he sent ?
तुम्हारे लिए स्पेशल खाना बनाया जा रहा है ।
A special food is being prepared for you .
उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया ।
They were treated badly.
उसे एक महान योद्धा के रूप में जाना जाता था ।
He was known as a great warrior .
ये लिखा जा चुका है ।
It has been written .
क्या उसे प्यार किया जाता है?
Is he loved ?
फिल्म के मेगा हिट होने की घोषणा हो चुकी है ।
The movie has been declared a mega hit .
गैंग के मुखिया को 2:00 बजे मार्केट में देखा गया है ।
The chief of the gang has been seen in the market at 2.
क्या उन्हें इस शरारत के लिए डाटा गया ?
Were they scolded for this mischief ?
दोनों दोषियों की पहचान की जा चुकी है ।
Both the culprits have been identified .
चाय हर सुबह की जाती है ?
Tea is taken every morning ?
उसे किसके साथ भेजा गया ?
Whom was he sent with ?
उसे मर्डर के बारे में क्यों नहीं पूछा जाता ?
Why is he not asked about the murder ?
4 टिकट बुक कर ली गई हैं ।
4 Tickets have been booked .
किस्मत से मुझे वहां भेजा गया और मैं तुमसे मिला ।
Fortunately, I was sent there and I meet you .
मुझे एक अध्यापक के रूप में जाना जाता है ।
I am known as a teacher .
बच्चों को शहर भेजा गया ।
Children were sent outside .
मुझे इसके बारे में सूचित नहीं किया गया ।
I was not informed about this .
किताबें छापी जा रही हैं ।
Books are being printed .
इस जगह से कुछ कुर्सियां हटाई गई हैं ।
Few chairs have been moved from this place .
इस इलाके में कार नहीं चलाई जाती I
Cars are not driven in this area .
उसे कब तक नहीं पूछा गया ?
Until when was he not asked ?
हर जगह मिठाइयां बांटी जा रही है ।
Sweets are being distributed everywhere .
वहां एक बिल्डिंग बनाई जा चुकी है ।
A building has been constructed there.
वह पुलिस के द्वारा पकड़ा गया ।
HE was caught by the police .
प्याज और आलू काफी अधिक मात्रा में काटे गए ।
Onions and potatoes were cut in huge quantity .
अपराधियों को ढूंढा जा रहा है ।
The criminals are being tracked .
उसे गोली से मार दिया गया ।
He was shot dead.
बारिश के कारण मीटिंग रद्द कर दी गई ।
Meeting was cancelled due to rain .
घड़ी ठीक कराई गई ।
The watch was repaired .
हमें ऐसा कुछ नहीं दिया गया है ।
We have not been given anything as such .
हमें वहां फालतू में क्यों भेजा जाता है ?
Why are we unnecessarily sent there ?
मुझे कहीं भेजा गया ।
I was sent somewhere .
क्या तुम्हें बताया गया है कि हम कहां हैं ?
Have you been told where we are ?
पेन उठा लिया गया है ।
The pen has been picked .
उसे यह क्यों दिया गया ?
Why was he given this ?
हमें क्या बताया गया ?
What were we told ?
उन्हें कहां भेजा गया था ?
Where had they been sent ?
उसे घसीट कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया ।
He was dragged to police station .
हमें पांचवी क्लास तक अंग्रेजी नहीं पढ़ाई गई ।
We were not taught English up to 5th class.
इस साल केवल कुछ विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए गए ।
Only a few students were given laptops this year .
उसे पूछा जाना चाहिए था ।
He should have been asked .
हमें भेजा जाना है ।
We have to be sent .
25% सीटें गरीब स्टुडेंट्स के लिए आरक्षित हैं ।
25 % seats are reserved for poor students .
इंसान को स्वर्ग भेजा जाता है अगर वह अच्छे कर्म करें ।
Human is sent to heaven if he does good deeds.
तुम्हें बुलाया जाना था पर नहीं बुलाया जा सका ।
You had to be called but couldn't be .
यह काम हो जाना चाहिए था ।
This work should have been done.
मम्मी को पूछा जाता था ।
Mom used to be asked .
क्या राम को किताबें दी जा सकती हैं ?
Can Ram be given the book ?
उसे क्या दिया गया ?
What was he given ?
राम को किसके साथ भेजा जाना चाहिए ?
With whom should Ram be sent ?
मोबाइल का प्रयोग क्यों होना चाहिए ?
Why should mobile be used ?
हमें क्या पढ़ाया जाता था ?
What were we taught ?
मुझे मोबाइल दिया जा सकता है ।
I can be given a mobile .
अगला प्रश्न क्या होना चाहिए ?
What should be the next question ?
तुम्हें सजा मिलनी चाहिए ।
You must be punished .
हमें खर्च के लिए मिलना चाहिए ।
We should be given pocket money .
हमारी तनख्वाह बढ़ाई जानी है ।
Our salary is to be increased .
उससे पूछा जाना था ।
He had to be asked .
होमवर्क जरूर करना चाहिए ।
Homework must be done .
सारे प्रश्न हल किए जा सकते हैं ।
All the questions can be solved.
मेरे साथ किसी को भेजा नहीं जाना चाहिए ।
No one should be sent with me .
उसे कहां भेजा जाना चाहिए ।
Where should he be sent ?
उसका नाम कुछ देर बाद पुकारा जाना है ।
His name is to be called after a while .
यहां पर पेन से लिखा जाना है ।
Pen is to be used here.
तुम्हें ये नहीं दिया जाना ।
It's not be given to you .
यह पानी पिया नहीं जा सकता क्योंकि यह खारा रहा है ।
This water is not drinkable as it is saline .
मुझे पढ़ने नहीं दिया जाता ।
I am not let study .
एक विद्यार्थी को उसके सहपाठी द्वारा प्रताड़ित किया गया ।
A student was tortured by his classmate .
दीपावली खुशी से मनाई गई ।
Diwali was celebrated with joy .
क्या तुम्हें तुम्हारी लापरवाही के लिए दंड दिया जाएगा ?
Will you be punished for your negligence ?
हमें कहीं और भेजा जा रहा है ।
We are being sent somewhere else .
वो मुझ से लिखवाता है ।
He makes me write .
वह मुझे भिजवा ता है ।
He makes me go .
वह मुझ से काम करवाती है ।
She makes me work .
वह मुझसे पत्र लिखवाती है ।
She gets the letters written by me .
वह मुझे भिजवा रही है ।
She is making me go .
वह मुझे बेवकूफ बना रही है ।
She is making me fool .
उसने मुझे समझाया |
She made me understand .
मैं तुमसे काम करवाउगा ।
I will make you work.
I'll get the work done by you .
तुम मुझे उससे लड़वा रहे हो ।
You are making me fight him ./ You are making me have a quarrel with him .
बच्चे मुझे बेवकूफ बना रहे हैं ।
Kids are making me fool.
तुम हमें हंसाते थे।
You made us laugh.
मैं तुम्हें जाने दे सकता था ।
I could have let you go .
राम यह किसी से भी करवा सकता है ।
Ram can get it done by anyone / Ram can make anyone do it
मैं तुम्हें खाने को कुछ दिलवा सकता हूं ।
I can get you something to eat .
राम मुझे पानी दिला सकता है ।
Ram can get me water .
क्या तुम मुझे एग्जाम पास करवा सकते हो ?
Can you make me pass the exam ?
मैं तुम्हें पास करवा सकता हूं ।
I can get you pass .
You are scolded .
हमें पीटा जा रहा था ।
We were being beaten .
मुझे एक किताब दी जाएगी ।
I will be given a book .
इस पुरस्कार के लिए केवल एक आदमी चुना जाता है ।
Onle one person is selected for this prize .
मुझे तुम्हारे बारे में बताया गया है ।
I have been told about you .
भारत को शांतिप्रिय देश के रूप में जाना जाता है ।
India is known as a peaceful nation.
क्या उसे भेजा गया ?
Was he sent ?
तुम्हारे लिए स्पेशल खाना बनाया जा रहा है ।
A special food is being prepared for you .
उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया ।
They were treated badly.
उसे एक महान योद्धा के रूप में जाना जाता था ।
He was known as a great warrior .
ये लिखा जा चुका है ।
It has been written .
क्या उसे प्यार किया जाता है?
Is he loved ?
फिल्म के मेगा हिट होने की घोषणा हो चुकी है ।
The movie has been declared a mega hit .
गैंग के मुखिया को 2:00 बजे मार्केट में देखा गया है ।
The chief of the gang has been seen in the market at 2.
क्या उन्हें इस शरारत के लिए डाटा गया ?
Were they scolded for this mischief ?
दोनों दोषियों की पहचान की जा चुकी है ।
Both the culprits have been identified .
चाय हर सुबह की जाती है ?
Tea is taken every morning ?
उसे किसके साथ भेजा गया ?
Whom was he sent with ?
उसे मर्डर के बारे में क्यों नहीं पूछा जाता ?
Why is he not asked about the murder ?
4 टिकट बुक कर ली गई हैं ।
4 Tickets have been booked .
किस्मत से मुझे वहां भेजा गया और मैं तुमसे मिला ।
Fortunately, I was sent there and I meet you .
मुझे एक अध्यापक के रूप में जाना जाता है ।
I am known as a teacher .
बच्चों को शहर भेजा गया ।
Children were sent outside .
मुझे इसके बारे में सूचित नहीं किया गया ।
I was not informed about this .
किताबें छापी जा रही हैं ।
Books are being printed .
इस जगह से कुछ कुर्सियां हटाई गई हैं ।
Few chairs have been moved from this place .
इस इलाके में कार नहीं चलाई जाती I
Cars are not driven in this area .
उसे कब तक नहीं पूछा गया ?
Until when was he not asked ?
हर जगह मिठाइयां बांटी जा रही है ।
Sweets are being distributed everywhere .
वहां एक बिल्डिंग बनाई जा चुकी है ।
A building has been constructed there.
वह पुलिस के द्वारा पकड़ा गया ।
HE was caught by the police .
प्याज और आलू काफी अधिक मात्रा में काटे गए ।
Onions and potatoes were cut in huge quantity .
अपराधियों को ढूंढा जा रहा है ।
The criminals are being tracked .
उसे गोली से मार दिया गया ।
He was shot dead.
बारिश के कारण मीटिंग रद्द कर दी गई ।
Meeting was cancelled due to rain .
घड़ी ठीक कराई गई ।
The watch was repaired .
हमें ऐसा कुछ नहीं दिया गया है ।
We have not been given anything as such .
हमें वहां फालतू में क्यों भेजा जाता है ?
Why are we unnecessarily sent there ?
मुझे कहीं भेजा गया ।
I was sent somewhere .
क्या तुम्हें बताया गया है कि हम कहां हैं ?
Have you been told where we are ?
पेन उठा लिया गया है ।
The pen has been picked .
उसे यह क्यों दिया गया ?
Why was he given this ?
हमें क्या बताया गया ?
What were we told ?
उन्हें कहां भेजा गया था ?
Where had they been sent ?
उसे घसीट कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया ।
He was dragged to police station .
हमें पांचवी क्लास तक अंग्रेजी नहीं पढ़ाई गई ।
We were not taught English up to 5th class.
इस साल केवल कुछ विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए गए ।
Only a few students were given laptops this year .
उसे पूछा जाना चाहिए था ।
He should have been asked .
हमें भेजा जाना है ।
We have to be sent .
25% सीटें गरीब स्टुडेंट्स के लिए आरक्षित हैं ।
25 % seats are reserved for poor students .
इंसान को स्वर्ग भेजा जाता है अगर वह अच्छे कर्म करें ।
Human is sent to heaven if he does good deeds.
तुम्हें बुलाया जाना था पर नहीं बुलाया जा सका ।
You had to be called but couldn't be .
यह काम हो जाना चाहिए था ।
This work should have been done.
मम्मी को पूछा जाता था ।
Mom used to be asked .
क्या राम को किताबें दी जा सकती हैं ?
Can Ram be given the book ?
उसे क्या दिया गया ?
What was he given ?
राम को किसके साथ भेजा जाना चाहिए ?
With whom should Ram be sent ?
मोबाइल का प्रयोग क्यों होना चाहिए ?
Why should mobile be used ?
हमें क्या पढ़ाया जाता था ?
What were we taught ?
मुझे मोबाइल दिया जा सकता है ।
I can be given a mobile .
अगला प्रश्न क्या होना चाहिए ?
What should be the next question ?
तुम्हें सजा मिलनी चाहिए ।
You must be punished .
हमें खर्च के लिए मिलना चाहिए ।
We should be given pocket money .
हमारी तनख्वाह बढ़ाई जानी है ।
Our salary is to be increased .
उससे पूछा जाना था ।
He had to be asked .
होमवर्क जरूर करना चाहिए ।
Homework must be done .
सारे प्रश्न हल किए जा सकते हैं ।
All the questions can be solved.
मेरे साथ किसी को भेजा नहीं जाना चाहिए ।
No one should be sent with me .
उसे कहां भेजा जाना चाहिए ।
Where should he be sent ?
उसका नाम कुछ देर बाद पुकारा जाना है ।
His name is to be called after a while .
यहां पर पेन से लिखा जाना है ।
Pen is to be used here.
तुम्हें ये नहीं दिया जाना ।
It's not be given to you .
यह पानी पिया नहीं जा सकता क्योंकि यह खारा रहा है ।
This water is not drinkable as it is saline .
मुझे पढ़ने नहीं दिया जाता ।
I am not let study .
एक विद्यार्थी को उसके सहपाठी द्वारा प्रताड़ित किया गया ।
A student was tortured by his classmate .
दीपावली खुशी से मनाई गई ।
Diwali was celebrated with joy .
क्या तुम्हें तुम्हारी लापरवाही के लिए दंड दिया जाएगा ?
Will you be punished for your negligence ?
हमें कहीं और भेजा जा रहा है ।
We are being sent somewhere else .
वो मुझ से लिखवाता है ।
He makes me write .
वह मुझे भिजवा ता है ।
He makes me go .
वह मुझ से काम करवाती है ।
She makes me work .
वह मुझसे पत्र लिखवाती है ।
She gets the letters written by me .
वह मुझे भिजवा रही है ।
She is making me go .
वह मुझे बेवकूफ बना रही है ।
She is making me fool .
उसने मुझे समझाया |
She made me understand .
मैं तुमसे काम करवाउगा ।
I will make you work.
I'll get the work done by you .
तुम मुझे उससे लड़वा रहे हो ।
You are making me fight him ./ You are making me have a quarrel with him .
बच्चे मुझे बेवकूफ बना रहे हैं ।
Kids are making me fool.
तुम हमें हंसाते थे।
You made us laugh.
मैं तुम्हें जाने दे सकता था ।
I could have let you go .
राम यह किसी से भी करवा सकता है ।
Ram can get it done by anyone / Ram can make anyone do it
मैं तुम्हें खाने को कुछ दिलवा सकता हूं ।
I can get you something to eat .
राम मुझे पानी दिला सकता है ।
Ram can get me water .
क्या तुम मुझे एग्जाम पास करवा सकते हो ?
Can you make me pass the exam ?
मैं तुम्हें पास करवा सकता हूं ।
I can get you pass .
Very nice!!!
ReplyDelete